Home » Kia Seltos Facelift: किया की मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस फेसलिफ्ट लॉन्च, सुरक्षा के साथ कई फिचर भी दमदार

Kia Seltos Facelift: किया की मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस फेसलिफ्ट लॉन्च, सुरक्षा के साथ कई फिचर भी दमदार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ऑटो डेस्क/ नई दिल्ली: किया की मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस फेसलिफ्ट लॉन्च होते ही धूम मचा रही है। इसके सुरक्षा और इंटीरियर डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। किया की ओर से मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को चार जुलाई को पेश किया गया था।

डिजाइन है दमदार

किया की ओर से मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस को फेसलिफ्ट के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने टेल लाइट्स को भी अपडेट किया है। एलईडी बार को बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही नई स्क्डि प्लेट दी गयी है और इसके अलॉय व्हील्स को भी नया डिजाइन दिया गया है।

कितना खास इंटीरियर

किया ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी हैं, जिसमें से एक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। पहले के मुकाबले नई सेल्टॉस का इंटीरियर काफी प्रीमियम देने की कोशिश की गयी है। एसएयूवी में इंटीरियर के अंदर नई और बेहतर अपहोल्स्ट्री दी गयी है। साथ ही ऑडियो सिस्टम को भी बेहतर किया गया है। एसयूवी में अब पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी इसमें दिये गये हैं।

कितना दमदार है इंजन ?

कंपनी की ओर से सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के साथ ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में 1.5 लीटर का नैचुरल एस्पिरेटिड इंजन, 1.5 लीटर का सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टी-जीडीआई इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी का टर्बो इंजन अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली इंजन है। इससे 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही एसयूवी में ट्रांसमिशन के पांच विकल्प दिये गये हैं, जिनमें मैनुअल, आईएमटी, आईवीटी, डीसीटी और 6एटी शामिल हैं।

सुरक्षा पर विशेष फोकस

सेल्टॉस को पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित बनाने की कोशिश की गयी है। कंपनी के मुताबिक इसकी बिल्ड क्वालिटी को पहले से ज्यादा बेहतर किया गया है। इसके साथ ही इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है। इन फीचर्स में छह एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एसयूवी में ADAS जैसे फीचर को भी जोड़ा गया है।

सबसे खास कितनी है कीमत ?

किया की ओर से सेल्टॉस फेसलिफ्ट 10.90 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 20 लाख रुपये है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के कुल 18 वैरिएंट ऑफर किये जा रहे हैं।

Related Articles