बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 10 जून को लापता हुए छात्र देवाशीष की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है। अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और वीडियो भेजकर धमकी दी थी कि रकम नहीं मिलने पर छात्र की जान ले लेंगे। मंगलवार देर रात, माराफारी थाना क्षेत्र के गैमन कॉलोनी स्थित एक घर से देवाशीष का शव बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे।
घटना की टाइमलाइन:
10 जून: देवाशीष को उसके एक दोस्त ने फोन कर घर से बुलाया, फिर मोबाइल हुआ स्विच ऑफ
11 जून: मां ने बीएस सिटी थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई
11 जून रात: देवाशीष का रस्सियों से बंधा वीडियो परिजनों को भेजा गया, जिसमें 25 लाख की फिरौती मांगी गई
12 जून: पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डेटा के आधार पर शव बरामद किया
वीडियो भेज कर की थी फिरौती की मांग:
अपहरणकर्ताओं ने देवाशीष के ही मोबाइल से उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। वीडियो में उसे रस्सियों से बांधा गया था, और कहा गया था कि 25 लाख नहीं मिले तो उसे मार देंगे। उन्होंने लोकेशन धनबाद बताई थी, जिससे पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की गई।
पुलिस का बयान:
मामले में जांच जारी है। मृतक के कुछ जानकारों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। कॉल रिकॉर्ड व लोकेशन डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। – आलोक रंजन, सिटी डीएसपी
परिजनों का बयान:
देवाशीष के मामा ने कहा कि “बेटा तो अब वापस नहीं आ सकता, लेकिन हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।” पूरे इलाके में शोक की लहर है और लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं।