Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वालापट्टी में रविवार की रात तनाव और अराजकता का माहौल बन गया। आरजेडी नेता के बेटे रवि यादव को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपी नेहाल तिवारी के घर पर 10 से 15 लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर घर में घुसे और दरवाजे, खिड़कियां, गाड़ी, स्टेबलाइजर समेत कई सामानों को तोड़ डालीं।
घटना महज पांच मिनट चली और उसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर में मौजूद महिला व अन्य लोगों से पूछताछ की। एक महिला ने एक हमलावर को पहचानने की बात कही, हालांकि उसका नाम नहीं जानती।मौके पर मौजूद किरायेदारों ने घटना के वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपे हैं।
बताया गया कि जिस मकान में नेहाल तिवारी रहता है, वहां अन्य किरायेदार भी रह रहे हैं। फायरिंग की पुरानी घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव अब भी बना हुआ है।पुलिस ने मामले में इस्तेमाल हुई एक स्कूटी बरामद कर ली है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनकी निशानदेही पर हथियार बरामदगी की कोशिश जारी है। पुलिस ने कहा है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।