Home » जानें ओडिशा के राउरकेला और सुंदरगढ़ की टॉप खबरें : कहां हुई चोरी, कहां कार में लगी आग, कहीं मेले की तैयारी, कहीं बच्चों ने की मस्ती, सबकुछ बस एक क्लिक में

जानें ओडिशा के राउरकेला और सुंदरगढ़ की टॉप खबरें : कहां हुई चोरी, कहां कार में लगी आग, कहीं मेले की तैयारी, कहीं बच्चों ने की मस्ती, सबकुछ बस एक क्लिक में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले राउरकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में कई अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। कहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। कहीं कार में आग लग गयी है। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। कहीं मेले के आयोजन की तैयारी है, कहीं बच्चों ने जमकर मस्ती की है। हम आपको फटाफट इन सभी घटनाओं से अवगत करा रहे हैं। बस एक क्लिक में आपको अपने शहर में हुई सभी गतिविधियों की जानकारी मिल जायेगी। आप जुड़े रहिए, अपने लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क द फोटोन न्यूज के साथ:-

 

ओडिशा के राउरकेला के दुकान में चोरी: सिविल टाउनशिप इलाके में वारदात को दिया गया अंजाम, मोबाइल और नकदी ले गये अपराधी

राउरकेला : ओडिशा के राउरकेला में अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सिविल टाउनशिप स्तिथ तरंगिनी मार्केट में देर रात बदमाश वेंटिलेशन तोड़कर दुकान में घुस गये। करीब आठ लाख रुपए के महंगें स्मार्ट फोन,एसेसरीज और रिपेयर के मोबाइल उठा ले गये। इसके अलावा नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

चलती कार में अचानक लगी आग, कार चालक झुलसा

राउरकेला: सुंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बिलईगढ़ गांव में वाहन में आग लगने से वाहन मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें राउरकेला आईजीएच में भर्ती कराया गया है। कार मालिक दारासिंह बाघ शनिवार रात अपनी मारुति बलेनो चला रहे थे तभी अचानक कार में आग लग गई। दारा सिंह बाघ कालाहांडी पावर ग्रिड में इंजीनियर के रूप में काम करते हैं।

शादी के काम मिलने पर वह अपने गांव बिलीगढ़ आए थे। गया। सुबह करीब 11 बजे घर से गाड़ी निकाल कर सड़क पर चढ़ते समय गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से झुलस गया। उन्हें पहले सुंदरगढ़ मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें राउरकेला आईजीएच में स्थानांतरित कर दिया गया। गाड़ी पूरी तरह जल गई है।

9 जुलाई से वेदव्यास धाम पर श्रावणी मेला

राउरकेला:  जिला प्रशासन की ओर से राउरकेला महानगर निगम हाल में रविवार को विभागीय अधिकारी,वेद्यास ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की गई । जिसमें सुरक्षा को लेकर जोर दिया गया, वही हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

सावन में राज्य तथा राज्य के बाहर के भक्त बाबा का दर्शन करने पहुंचते हैं, लाखों की भीड़ होती है। जिसे लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

स्मार्ट सिटी मिशन के आठवें वर्षगांठ पर दिव्यांग बच्चों ने की मस्ती

राउरकेला: स्मार्ट सिटी मिशन की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आशादीप स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।

उन्हें शहर के सेंसरी पार्क में लाया गया और कलर बॉक्स उपलब्ध कराया गया। बच्चों के बीच नृत्य और गीत प्रतियोगिता भी हुई। बच्चों ने सेंसरी पार्क में मुस्कुराहट और खुशी के कुछ समय गुजारा।

Related Articles