Home » जानें प्रवर्तन निदेशालय में हुए बड़े बदलाव का क्या है बिहार कनेक्शन

जानें प्रवर्तन निदेशालय में हुए बड़े बदलाव का क्या है बिहार कनेक्शन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

नयी दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी राहुल नवीन को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति निवर्तमान निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद की गयी है। एक सरकारी आदेश के अनुसार 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी नियमित निदेशक की नियुक्ति या अगला आदेश जारी होने तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। नवीन अभी ईडी के विशेष निदेशक हैं।

उच्चतम न्यायालय की सख्ती के बाद हटाये गये मिश्रा :

उच्चतम न्यायालय ने जुलाई में मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने के साथ ही यह भी कहा था कि अब उनका कार्यकाल और नहीं बढ़ाया जायेगा। शीर्ष न्यायालय ने केंद्र सरकार द्वारा मिश्रा के कार्यकाल को एक-एक साल के लिए बढ़ाये जाने की दो अधिसूचनाओं को गैर कानूनी करार दिया था।

31 जुलाई तक था संजय मिश्रा का कार्यकाल :

संजय मिश्रा को पिछले साल 18 नवंबर को रिटायर होना था। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिए उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया, जबकि कोर्ट पहले ही कह चुका था कि दूसरी बार के बाद संजय मिश्रा का कार्यकाल न बढ़ाया जाये। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मिश्रा 31 जुलाई तक पद पर बने रहे। केंद्र सरकार ने 26 जुलाई को संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाये जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। केंद्र का कहना था कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का रिव्यू चल रही है, इसलिए संजय को 15 अक्टूबर तक पद पर रहने दिया जाये।

केंद्र सरकार ने कोर्ट से मांगा था नये ईडी चीफ की तलाश के लिए वक्त :

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को तर्क दिया था कि संजय मिश्रा की जगह लेने के लिए अभी कोई दूसरा अफसर तलाश नहीं किया जा सका है। वे अभी मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों की निगरानी कर रहे हैं। ऐसे में नई नियुक्ति के लिए हमें थोड़ा और समय चाहिए।

कौन हैं राहुल नवीन

संजय मिश्रा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद ईडी में मौजूदा सीनियर अधिकारियों की बात करें तो अभी ईडी में सात स्पेशल डायरेक्टर पद पर काबिज हैं। इन अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर आइआरएस अधिकारी राहुल नवीन हैं जो इनकम टैक्स कैडर से हैं और 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा ऑफिसर हैं। नवीन स्पेशल डायरेक्टर मुख्यालय के साथ-साथ ईडी के चीफ सतर्कता अधिकारी पद पर भी तैनात हैं।
अगले कुछ घंटों में राहुल नवीन को ईडी निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं राहुल बहुत ही शांत और और तेज -तर्रार अधिकारी हैं। एजेंसी में आई किसी भी चुनौती को राहुल आसानी से हल करने में माहिर माने जाते हैं। आरोपियों कीड़ खोदने में इन्हें महारत हासिल है।

गुनाहगार को सजा दिलवाना इनकी पहचान रही है। राहुल कानूनी तरीके से काम करने वाले बेहद तेज-तर्रार अधिकारी मानें जाते हैं।

Related Articles