टेक डेस्क: बदलते समय और जरूरतों के हिसाब से लगातार नए-नए व माबाइल बाजार में आ रहे हैं। इनमें लोकल से लेकर ब्रांडेड तक शामिल हैं। हालांकि कंपनियों में ब्रांड कंपनियों की बात ही कुछ और होती है। मोबाइल यूजर्स हमेशा ब्रांड और अच्छी कंपनी की मोबाइल खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। मोबाइल बाजार में “OnePlus “ एक ऐसा ब्रांड है, जो टेक बाजार में अपनी गुणवत्ता के चलते बहुत जल्द ही यूजर्स को अपनी ओर खींचने में सफल रहा।
इसी महीने में आएगा OnePlus Ace 2 Pro
इसी महीने यानि अगस्त में स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro लांच होने वाला है। हालांकि लांच करने की डेट कन्फर्म नहीं हुई है। यूजर्स अभी से ही इस नये सेगमेंट के मोबाइल के लिए उत्सुक है। इस मोबाइल में विशेष रूप से ग्रेड 3 डी कूलिंग की सुविधा से लैस होगी।
जाने इस मोबाइल के फीचर्स के बारे में
“OnePlus ” मोबाइल के फीचर्स
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 Soc प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा “OnePlus ” मोबाइल में 3.36 GHZ के साथ ओवरक्लॉकड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 Soc प्रोसेसर है।
“OnePlus ” मोबाइल 1.5 K रिज़ॉल्यूशन वाला अमाला डिस्प्ले से लैस है। वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120HZ होगा। इसके अलावे इसमें 24 GB का RAM होगा। वहीं स्टोरेज 1 TB है। इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। वहीं इस फोन के कैमरा 50 MP Sony IMX 890 का सेंसर लगा है। “OnePlus ” मोबाइल में 5000 MH की बैटरी है।
और भी कमाल के हैं इसे फीचर्स
इस मोबाइल फोन में एयरो स्पेस ग्रेड सुपरकंडक्टिंग थर्मल ग्रेफाइट है जो नॉर्मल गर्मी फैलाने वाले ग्रेफाइट की तुलना में 41 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है। बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए इसके साथ 150 W का चार्जर है। इसके अलावे भी बहुत सारे फीचर्स है इस मोबाइल में। डिस्प्ले 6.7 इंच का है, जो AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इससे पहले “OnePlus ” Ace 2 मोबाइल साल के शुरू में ही चीन में लांच किया गया था। वहीं भारत में “OnePlus ” 11 R 5G रिबेज वर्जन के साथ लौंच हुआ था।
READ MORE:जमशेदपुर के उमा हॉस्पिटल में शव को चूहों ने कुतरा, जानिए, उसके बाद क्या क्या हुआ