Home » Koderma Crime News : नींद में थे घरवाले, चोरों ने खंगाल दिया घर! रिटायर्ड कर्मचारी के मकान से लाखों की चोरी

Koderma Crime News : नींद में थे घरवाले, चोरों ने खंगाल दिया घर! रिटायर्ड कर्मचारी के मकान से लाखों की चोरी

Jharkhand Hindi News : पुलिस ने शुरू की जांच। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की

by Rakesh Pandey
Koderma Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले में शुक्रवार रात एक संगठित चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दूधीमाटी क्षेत्र स्थित सेवानिवृत्त विद्युत विभाग कर्मचारी विजय सिंह के आवास को चोरों ने उस समय निशाना बनाया, जब परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चोर खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और कीमती सामान चुरा ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Koderma Crime News : चोरी की वारदात का तरीका

गृहस्वामी विजय सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे तक सभी लोग जागे हुए थे। इसके बाद उनका भांजा बिपुल जो आमतौर पर उस कमरे में सोता है जिसे चोरों ने निशाना बनाया, बिस्तर लेकर छत पर बने कमरे में चला गया। सुबह जब वह बिस्तर वापस रखने आया तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने की कोशिश में असफल रहने पर उसने जोर से धक्का दिया, जिससे दरवाजा खुला और सामने कुर्सी अड़ाई हुई मिली। कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और खिड़की टूटी हुई थी।

लाखों के जेवरात और नकदी गायब

विजय सिंह ने जब अपने बक्सों की जांच की तो पाया कि उनमें रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी गायब थे। उन्होंने तुरंत कोडरमा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने का कार्य जारी है।

Koderma Crime News : पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा चिंताएं

कोडरमा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Read Also- Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में महिला का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment