Home » Koderma Magazine House Murder : कोडरमा में करमा पर्व की रात मैगजीन हाउस के गार्ड की ईंट से कूचकर हत्या, आरोपी फरार

Koderma Magazine House Murder : कोडरमा में करमा पर्व की रात मैगजीन हाउस के गार्ड की ईंट से कूचकर हत्या, आरोपी फरार

by Anand Mishra
Koderma Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले में करमा पर्व की रात एक सनसनीखेज वारदात से इलाका थर्रा गया है। नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह पंचायत के नवादा गांव में एक एक्सप्लोसिव मैगजीन हाउस के 65 वर्षीय गार्ड कैलाश दास की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कैलाश दास करमा पर्व मनाने के बाद रात में अपनी ड्यूटी पर गए थे। मैगजीन हाउस की चाबी वाहन चालक श्याम कुमार के पास थी। बताया जाता है कि कैलाश दास ने श्याम से चाबी लेकर मैगजीन हाउस का ताला खोला। रात करीब 10 बजे श्याम वहां पहुंचा और उसने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने गेट तोड़ दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैगजीन हाउस के अंदर घुसते ही श्याम ने गुस्से में कैलाश दास से मारपीट शुरू कर दी और ईंट से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी श्याम कुमार मैगजीन वाहन लेकर भाग गया।

घटना की सूचना मिलने पर नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने ईंट के टुकड़े बरामद किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की गहन जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।

Also Read : Hazaribagh Keredari Road Accident : केरेडारी में भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो घायलकरमा पर्व की खुशियां मातम में बदलीं

Related Articles

Leave a Comment