Home » Kodarma News : सतगावां से रांची जा रही बस बेकाबू होकर कोडरमा में पलटी, 11 मुसाफिर हुए जख्मी, तीन की हालत नाजुक

Kodarma News : सतगावां से रांची जा रही बस बेकाबू होकर कोडरमा में पलटी, 11 मुसाफिर हुए जख्मी, तीन की हालत नाजुक

Jharkhand Hindi News कोडरमा में रांची जा रही बस अंगार मोड़ के पास पलट गई, 11 यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक, पुलिस जांच में जुटी।

by Geetanjali Adhikari
Kodarma News Ranchi bus overturned
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले में सोमवार की सुबह  एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां सतगावां थाना क्षेत्र के अंगार मोड़ के नजदीक रांची जा रही एक यात्री बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में 11 लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ड्राइवर का बस से हटा नियंत्रण

बताते हैं कि ‘सागर’ नाम की यह बस प्रतिदिन सतगावां से रांची तक चलती है। सोमवार को तड़के करीब 4:30 बजे जब बस अंगार मोड़ के पास पहुंची, तो तीखे मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण बस पर से हट गया।। बस अचानक सड़क किनारे पलट गई। तेज आवाज के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फौरन पुलिस को सूचना दी गई।

3 लोग गंभीर घायल, सदर अस्पताल में रेफर

सतगावां पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा के सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

तेज रफ्तार में थी बस

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है। घायल यात्रियों में छात्र और नौकरी पेशा शामिल हैं जो रांची और हजारीबाग की ओर जा रहे थे। घायलों में सचिन कुमार, रानी देवी, ब्रह्मदेव यादव, अंकित कुमार, रामस्वरूप यादव, काजल कुमारी, रिया कुमारी, दीपक कुमार, राहुल प्रियदर्शी, राजेश कुमार और ललिता कुमारी आदि हैं।

जख्मी एसआई ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे कोडरमा

सूत्रों के अनुसार, सतगावां थाना में तैनात एसआई अरविंद सिंह भी इसी बस से कोडरमा ट्रेनिंग करने जा रहे थे। वे भी जख्मी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read Also: Palamu Road Accident : पलामू में भीषण सड़क हादसा, चैनपुर अंचल के नजीर राकेश कुमार की मौत, पत्नी घायल

Related Articles

Leave a Comment