Home » koderma News : निलंबित पुलिस कर्मी की आत्महत्या के मामले में चंदवारा थाने में केस दर्ज, दो थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी नामजद

koderma News : निलंबित पुलिस कर्मी की आत्महत्या के मामले में चंदवारा थाने में केस दर्ज, दो थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी नामजद

by Rakesh Pandey
koderma News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

koderma News : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में निलंबित पुलिस ड्राइवर मंसूर आलम की आत्महत्या के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। इस प्रकरण ने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के संबंध में चंदवारा थाना में चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

चंदवारा थाना में दर्ज एफआईआर में जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी और एएसआई अरविंद हांसदा को आरोपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि मंसूर आलम पिछले तीन महीनों से सस्पेंड था। आरोप है कि ड्यूटी के दौरान उसने लापरवाही बरती थी और शराब सेवन भी किया था। इसी के चलते उसे सस्पेंड किया गया था। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो भी जारी किया था। आरोप लगाया गया था कि इन थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों ने उसे झूठे मामले में फंसाया है। इस तरह उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।

koderma News : आर्थिक तंगी बनी आत्महत्या की वजह: पत्नी का बयान

वीडियो वायरल होते ही पुलिस मेन्स एसोसिएशन और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों ने इसे साजिश करार देते हुए आरोपित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक की पत्नी ने भी बयान में कहा कि निलंबन की वजह से उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसी वजह से मंसूर आलम ने फांसी लगा ली थी। दूसरी तरफ, इस केस में एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Read Also- Kodarma News : सतगावां से रांची जा रही बस बेकाबू होकर कोडरमा में पलटी, 11 मुसाफिर हुए जख्मी, तीन की हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Comment