Home » Koderma ACB Action : कोडरमा में राजस्व कर्मचारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा

Koderma ACB Action : कोडरमा में राजस्व कर्मचारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को कोडरमा अंचल अधिकारी (सीओ) कार्यालय परिसर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।

मांगी थी 50 हजार रुपये रिश्वत

जानकारी के अनुसार, बेकोबार निवासी बहादुर राणा ने अपनी पांच एकड़ 62 डिसमिल जमीन को पंजी 2 में चढ़ाने और खाता संख्या 294 रकवा 91 डिसमिल जमीन का प्लॉट ऑनलाइन दर्ज कराने तथा रसीद प्राप्त करने के लिए 19 जनवरी 2023 को कोडरमा अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था। लंबे समय तक कोई कार्रवाई न होने पर बहादुर राणा ने 18 फरवरी 2025 को कोडरमा के उपायुक्त को भी इस मामले में आवेदन दिया।

पहली किस्त लेते धराया

जब बहादुर राणा अपने जमीन से संबंधित कार्य के सिलसिले में राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद से मिले, तो सुरेंद्र प्रसाद ने उनसे कहा कि उनके जमीन का काम बहुत बड़ा है और इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपये देने होंगे, तभी उनका काम हो पाएगा। रिश्वत देने के इच्छुक न होने पर बहादुर राणा ने आवश्यक कार्रवाई के लिए एसीबी हजारीबाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई। एसीबी ने मामले की गहनता से सत्यापन किया। जांच में आरोपी सुरेंद्र प्रसाद द्वारा आवेदक से 45 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया। पहली किस्त के तौर पर 2 मई को 10 हजार रुपये की मांग की गई थी।

एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसीबी हजारीबाग की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी सुरेंद्र प्रसाद को शुक्रवार को कोडरमा सीओ कार्यालय परिसर में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस सफल छापेमारी का नेतृत्व एसीबी इंस्पेक्टर विजय कुमार कर रहे थे।

Related Articles