Koderma (Jharkhand): झारखंड के कोडरमा जिले में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह बिहार का रहने वाला था। यह हादसा रांची-पटना मुख्य मार्ग पर हुआ है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं मृतक के परिजन भी कोडरमा पहुंच गए हैं।
बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था युवक
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 10 बजे कोडरमा थाना अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के समीप छड़ लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक चालक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहदीनगर निवासी राकेश महतो (30) पिता बुघन महतो के रूप में की गई है।
बोकारो से छड़ लोड कर पटना जा रहा था
बताया जा रहा है कि उक्त ट्रेलर बोकारो से छड़ लोड कर पटना जा रहा था। इसी बीच ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया था, जिससे वह सड़क किनारे जाकर पलट गई। चालक गाड़ी के केबिन में फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रेलर चालक की मौके पर मौत
सूचना के बाद कोडरमा थाना का पीसीआर वैन मौके पर पहुंचा और उक्त ट्रेलर चालक को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद चालक को तुरंत सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।