Home » Koderma Shocking Case : कोडरमा में सिहास नाला से नवजात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Koderma Shocking Case : कोडरमा में सिहास नाला से नवजात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

by Anand Mishra
Koderma infant dead body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। थाना से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित सिहास नाला से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर जैसे ही फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह-सुबह नाले के पास कुछ लोगों ने बच्चे का शव देखा और तत्काल इसकी जानकारी सतगावां थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतगावां भेजा। यहां डॉक्टरों ने शिशु को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम और जांच शुरू

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि किसने नवजात को नाले में फेंका। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

CCTV जांच की मांग

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए, ताकि इस संवेदनशील मामले का खुलासा जल्द हो सके।

Related Articles

Leave a Comment