Home » Koderma Woman caught stealing : कोडरमा में दुकान से चोरी करती महिला समेत तीन गिरफ्तार

Koderma Woman caught stealing : कोडरमा में दुकान से चोरी करती महिला समेत तीन गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : कोडरमा बाजार स्थित शिव पान दुकान पर एक महिला ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार और स्थानीय लोगों की सतर्कता ने उसे पकड़ लिया। इस महिला पर पहले भी इसी दुकान से चोरी का आरोप है।

पहले भी हो चुकी थी चोरी

विगत दो दिसंबर को शिव पान दुकान के बाहर रखे सामान, जिसमें तीन पेटी बिस्किट, साबुन और शैंपू शामिल थे, को एक महिला और उसके साथियों ने चुरा लिया था। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बावजूद चोरों को पकड़ने में समय लग गया। लगभग एक महीने बाद, दो जनवरी को वही महिला दोबारा चोरी के इरादे से दुकान के बाहर आई।

रंगे हाथ पकड़ी गई महिला

महिला जब दुकान के बाहर रखे सामान को चुराने की कोशिश कर रही थी, तभी दुकानदार और आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। महिला ने माफी मांगते हुए पहले की गई चोरी की भरपाई का वादा किया और छोड़ने की गुहार लगाई।

तीन आरोपी हिरासत में

मामले की सूचना मिलने पर कोडरमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला, एक युवती और एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना घर रजौली, बिहार बताया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गिरोह ने अन्य जगहों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी से मिला सबूत

इस घटना में सीसीटीवी फुटेज ने एक बार फिर चोरी की जांच में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।

Related Articles