Home » Kolhan University: स्नातक नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी, 23 हजार अभ्यर्थियाें ने भरा आवेदन, 24 काे जारी हाेगी पहली मेधा सूची

Kolhan University: स्नातक नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी, 23 हजार अभ्यर्थियाें ने भरा आवेदन, 24 काे जारी हाेगी पहली मेधा सूची

by Rakesh Pandey
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Kolhan University: काेल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2024-28) काेर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हाे गयी है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार 23 हजार विद्यार्थियाें ने आवेदन किया है। यह पिछले तीन सालाें में सबसे कम है। एडमिशन के लिए मेधा सूची 24 जून काे जारी हाेगी।

विश्वविद्यालय की ओर से सभी काॅलेजाें के प्रधानाध्यापकाें काे नाेटिस जारी कर नामांकन के लिए तैयार रहने को कहा है। मेधा सूची काॅलेजवार जारी हाेगी जिसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा। काेल्हान विश्वविद्यालय ने सभी काॅलेजाें काे निर्देश जारी कर अपने यहां अनिवार्य रूप से हेल्प डेस्क बनाने काे कहा है। ताकि किसी स्टूडेंट को एडमिशन से संबंधित समस्या हाे ताे वह हेल्प डेस्क से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सके।

Kolhan University: इंटरमीडिएट के अंकाें के आधार पर तैयार हाेगी मेधा सूची

स्नातक में नामांकन के लिए मेधा सूची इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकाें के आधार पर तैयार हाेगी। इससे सभी काॅलेज अपने स्तर से जारी करेंगे, जिसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा। मेधा सूची काॅलेजाें की वेबसाइट पर प्रकाशित हाेगी।

Kolhan University: एडमिशन की प्रमुख तिथि इस प्रकार है

पहली मेधा सूची का प्रकाशन: 24 जून

मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि: 20 से 22 जून

पहली मेघा सूची से नामांकन: 24 जून से 4 जुलाई

दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन: 6 जुलाई

दूसरी सूची से नामांकन : 6 जुलाई से 11 जुलाई

तीसरी सूची का प्रकाशन: 12 जुलाई

तीसरी सूची से नामांकन : 12 जुलाई से 16 जुलाई

 

Read also:- Teachers Appointed in Singhbhum: पूर्वी सिंहभूम जिले में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के 105 शिक्षकाें की हाेगी नियुक्ति

Related Articles