Home » Minister Ramdas Soren : संविदा पर कार्यरत बीएड-एमएड प्राध्यापकों को किया जाएगा नियमित : मंत्री

Minister Ramdas Soren : संविदा पर कार्यरत बीएड-एमएड प्राध्यापकों को किया जाएगा नियमित : मंत्री

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मंत्री रामदास सोरेन से मिले कोल्हान विश्वविद्यालय बीएड-एमएडके शिक्षक

जमशेदपुर : kolhan University B.Ed M-Ed Teacher : राज्य के 22 अंगीभूत कॉलेजों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम और तीन सरकारी कॉलेजों में संचालित एमएड पाठ्यक्रम में संविदा पर कार्यरत प्राध्यापकों को नियमित किया जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतन में भी एकरूपता लायी जाएगी। यह आश्वासन राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने झारखंड राज्य बीएड-एमएड प्राध्यापक संघ को दिया है।

शनिवार को संघ के बैनर तले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्री सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की। उनकी मांगों को सुनने के बाद मंत्री श्री सोरेन ने उन्हें आश्वासन दिया। यह जानकारी संघ के डॉ विशेश्वर यादव ने दी। डॉ यादव ने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि 19 वर्षों से संविदा पर कार्यरत बीएड और एमएड प्राध्यापकों की सभी मांगे न्यायोचित हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीचर ट्रेनिंग कोर्स की आधारभूत संरचना को विकसित करने, उसे नियमित रूप से संचालित करने और स्कूली शिक्षा के लिए योग्य स्थानीय शिक्षक उपलब्ध कराने में इन प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान है। संघ की ओर से बताया गया है कि मंत्री श्री सोरेन ने यह भी आश्वासन दिया है कि अंगीभूत एवं सरकारी कॉलेजों के शिक्षा विभाग की स्थापना कर संविदा पर कार्यरत सभी प्राध्यापकों को 65 वर्ष की सेवा के लिए सरकार जल्द ही स्थायी करेगी।

मंत्री रामदास सोरेन से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय भुइयां, उपाध्यक्ष डॉ. विशेश्वर यादव, डॉ. पल्लवी झा, डॉ. कविता सिंह, डॉ. अपर्णा कार, प्रो. तेजा, डॉ. अंजनी सिंह, प्रो. अजय, डॉ. पूनम ठाकुर, डॉ. श्वेता वागडे, डॉ. जया शर्मा, प्रो. प्रीति सिंह, प्रो. प्रियंका भगत, डॉ. ओनिमा मानकी, डॉ. डीके चौधरी, डॉ. इरशाद खान समेत अन्य शामिल थे।

Related Articles