Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने इस वर्ष बीएड (B.ed) प्रथम सत्र में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन (Registration) फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी अधीनस्थ कॉलेज व संस्थानों को अधिसूचना के माध्यम से यह जानकारी दे दी गई है। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन फार्म आगामी 29 नवंबर से ऑनलाइन (Online) भरा जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। किसी कारणवश यदि कोई छात्र या छात्रा निर्धारित तिथि के दौरान रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं भर पाते हैं, तो उन्हें विलंब शुल्क के साथ फार्म भरना होगा।
विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने की तिथि
आगामी 11 दिसंबर से विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरा जाएगा, जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। इसके अलावा बताया गया है कि किसी भी छात्र अथवा छात्रा का व्यक्तिगत तौर पर रजिस्ट्रेशन फार्म जमा नहीं लिया जाएगा। सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरेंगे। उसके बाद वे शैक्षणक एवं JCECEB की परीक्षा में प्राप्तांक का प्रमाणपत्र समेत आवश्यक दस्तावेज के साथ रजिस्ट्रेशन फार्म की हार्डकॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करेंगे।

