Jamshedpur/Chaibasa (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में शुक्रवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती और शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. भारती कुमारी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और दिनकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। छात्राओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दुर्गा वंदना की प्रस्तुति देकर किया।
राष्ट्रकवि दिनकर की विचारधारा पर विमर्श
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. भारती कुमारी ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर ओज और उत्साह के कवि थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना, देशभक्ति, स्वाभिमान, सौंदर्य, सामाजिक समता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का सशक्त संदेश दिया।
पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि दिनकर महात्मा गांधी के राजनीतिक दर्शन और अहिंसक आंदोलन से गहराई से प्रभावित थे, जिसका प्रभाव उनकी कविताओं में झलकता है।
छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम में छात्रा माधुरी लागुरी ने राष्ट्रकवि दिनकर का परिचय देते हुए उनकी प्रसिद्ध रचना ‘रश्मिरथी’ के अंश प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य और गीत की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिसने माहौल को जीवंत बना दिया।
शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। शिक्षण सहायिका अनिता ने अपने अनुभव साझा किए और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन सीनी ऋतु और सूरज ने किया। समारोह में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के सेमेस्टर द्वितीय और चतुर्थ के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।