Home » Kolhan University Exam Update: 16 जनवरी से 11 केंद्रों पर होगी पीजी के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा

Kolhan University Exam Update: 16 जनवरी से 11 केंद्रों पर होगी पीजी के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा

by Birendra Ojha
Following lunch, the English exam involves a listening section, during which candidates must write answers based on what they hear
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीजी सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी प्रोग्राम के तहत परीक्षा 16 जनवरी से दो पाली में शुरू होगी और 27 जनवरी तक चलेगी। इसकी पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक तक संचालित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगा। इसे छात्र विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया है। विवि ने इस परीक्षा के लिए कुल 11 केंद्र निर्धारित किए हैं। जहां करीब 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। इसे छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर, एलबीएसएम कॉलेज करनडीह, वर्कर्स कॉलेज मानगो, करीम सिटी कॉलेज साकची, टाटा कॉलेज चाईबासा, महिला कॉलेज चाईबासा, घाटशिला कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, केएस कॉलेज सरायकेला व एसबी कॉलेज चांडिल।

9 जनवरी से शुरू होगी बीएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा

कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड चौथे सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। इसके तहत परीक्षा 9 जनवरी से शुरू होगी और 15 जनवरी तक चलेगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 3.30 बजे तक चलेगी। इसमें करीब 1500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए विवि ने कुल 8 केंद्र बनाए हैं। इस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा।

इन केंद्रों पर होगी बीएड की परीक्षा

करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदित्यपुर, बहरागोड़ा कॉलेज, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, केएस कॉलेज सरायकेला व टाटा कॉलेज चाईबासा।

Related Articles