Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चांसलर पोर्टल के माध्यम से स्नातक और अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार झा ने यह जानकारी दी।
अब 2 अगस्त तक करा सकेंगे एडमिशन
डॉ. झा ने बताया कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से 23 जुलाई तक आवेदन करने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 2 अगस्त तक अपना एडमिशन और रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 23 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर छात्रों को अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है।
Read also : Kolhan University Big Decision : केयू के सभी अंगीभूत कॉलेजों में शुरू होंगे वोकेशनल कोर्स
कॉलेजों को वेरिफिकेशन और दस्तावेज जमा करने के निर्देश
उन्होंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष (DSW) डॉ संजय यादव ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे छात्र-छात्राओं के एडमिशन और रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी आवश्यक कागजातों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूरी कर लें। इसके साथ ही कॉलेजों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे नवनामांकित छात्र-छात्राओं के एडमिशन और रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी कागजात 11 अगस्त तक विश्वविद्यालय स्थित डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करा दें।
छूटे हुए छात्रों को भी मिलेगा मौका
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन छात्रों को भी राहत दी है, जिन्होंने पहले चांसलर पोर्टल पर आवेदन नहीं किया था या जो अपना विषय बदलना चाहते थे। ऐसे छात्रों के लिए चांसलर पोर्टल 23 जुलाई तक खोला गया था। अब छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इस तिथि को और आगे बढ़ाते हुए चांसलर पोर्टल को 2 अगस्त तक के लिए फिर से खोल दिया गया है। इससे बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे।