Home » Kolhan University : केयू की लापरवाही : काेल्हान के एकमात्र लाॅ काॅलेज में सत्र शुरू हाेने के एक साल बाद भी नहीं शुरू हाे सकी एडमिशन प्रक्रिया

Kolhan University : केयू की लापरवाही : काेल्हान के एकमात्र लाॅ काॅलेज में सत्र शुरू हाेने के एक साल बाद भी नहीं शुरू हाे सकी एडमिशन प्रक्रिया

by Rakesh Pandey
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर‎ : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स के एडमिशन का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। सत्र 2024-27 का एक साल बीत चुका है। अब तक कोल्हान विश्वविद्यालय ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं की है। पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने में देर हुई। बीसीआई ने 4 फरवरी को मान्यता दे दी थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने कोल्हान विश्वविद्यालय को चार बार पत्र भेजा। हर बार एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई।

अब बीसीआई की मान्यता मिलने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन चुप है। न एडमिशन की तारीख घोषित की गई, न कोई नोटिफिकेशन जारी हुआ। एलएलबी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है। यह परीक्षा कोल्हान विश्वविद्यालय ही लेता है। ऐसे में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया उसी के जिम्मे है। परीक्षा विभाग कोई फैसला नहीं ले रहा। इससे छात्र परेशान हैं। पहले ही सत्र 2024-27 करीब एक साल लेट हो चुका है। अब और देरी से छात्रों का भविष्य खराब हाेगा। वहीं विवि की लापरवाही की वजह से यह झारखंड का ऐसा पहला काॅलेज बन गया है, जहां किसी काेर्स में एडमिशन में इतनी देरी हाे रही है।

तीन साल का काेर्स पूरा करने में लग रहे पांच साल‎

कोल्हान यूनिवर्सिटी के तहत संचालित एलएलबी कोर्स में इस बार एडमिशन प्रक्रिया एक साल से ज्यादा की देरी से चल रही है। पिछले तीन सत्रों से दाखिले में 6 से 8 महीने की देरी हो रही थी। लेकिन इस बार अब तक नामांकन शुरू नहीं हो सका है। अगर विवि इस महीने प्रक्रिया शुरू भी करता है तो एडमिशन पूरा होने में जुलाई से अगस्त तक का समय लग जाएगा। समय पर सत्र चलता तो दाखिला जून-जुलाई 2024 में पूरा हो जाना चाहिए था। अब जो छात्र इस सत्र में दाखिला लेंगे, उनका सत्र एक साल की देरी से शुरू होगा। इसी तरह देरी होती रही तो तीन साल का एलएलबी कोर्स पूरा करने में छात्रों को 5 साल लग सकते हैं। को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज कोल्हान का एकमात्र सरकारी कॉलेज है, जहां लॉ की पढ़ाई होती है। यहां एलएलबी की कुल 120 सीटें हैं। फीस कम होने के कारण हर साल सैकड़ों छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

काॅलेज ने पांच बार लिखा, पत्र हर बार केयू ने जल्द एडमिशन शुरू करने की बात कही

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज ने एलएलबी में दाखिले के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी को अब तक पांच बार पत्र लिखा है। हर बार यूनिवर्सिटी ने जल्द एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। लेकिन अब तक आवेदन फॉर्म भरने की तारीख घोषित नहीं की गई है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी चल रही है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से एफिलिएशन मिलने में देरी हुई। इसी कारण एडमिशन प्रक्रिया में देर हो रही है। डॉ. चौधरी ने कहा कि किसी भी परीक्षा के आयोजन के लिए पहले से तैयारी जरूरी होती है। एलएलबी प्रवेश परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है।

:: लाॅ काॅलेज में एडमिशन के लिए हमने काेल्हान विवि के परीक्षा विभाग काे कई बार पत्र लिखा है। प्रवेश परीक्षा विवि की ओर से ही आयाेजित की जाती है। ऐसे में एडमिशन‎ का नोटिफिकेशन भी केयू ही जारी करेगा। हम अपने स्तर से जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर सकते हैं और वह लगातार कर रहे हैं। अब देखना है कि विवि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि कब घाेषित करता है।

  • डाॅ जितेंद्र कुमार, प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव लाॅ काॅलेज‎

:: बिना किसी वजह से के एडमिशन में इतनी देरी करना एक अपराध है। इससे काॅलेज की साख काे नुकसान हाेता है, क्याेंकि काेई भी छात्र ऐसे काॅलेज में दाखिला नहीं लेना चाहता जहां एडमिशन से लेकर सत्र लेट हाे। लेकिन काे-आपरेटिव लाॅ काॅलेज में पिछले तीन से चार साल से ऐसा हाे रहा है। यही वजह है कि एक समय इस काॅलेज में एडमिशन के लिए मारामारी हाेती थी। लेकिन अब वहीं छात्र दाखिला लेने आते हैं, जिनका कहीं एडमिशन नहीं हाेता है या वे बाहर एडमिशन नहीं ले पाते हैं।

  • अमर तिवारी, छात्र

Read Also- Sanatan Rashtra Shankhnaad Mahotsav : सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव में महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की साधिकाओं ने की भक्तिरसपूर्ण गायन एवं नृत्य वंदना!

Related Articles