Home » Kolhan University Registrar : कोल्हान विश्वविद्यालय के अगले रजिस्ट्रार को लेकर सस्पेंस, राज्यपाल को भेजे गए तीन नाम

Kolhan University Registrar : कोल्हान विश्वविद्यालय के अगले रजिस्ट्रार को लेकर सस्पेंस, राज्यपाल को भेजे गए तीन नाम

Jharkhand Hindi News : पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. पी सियाल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार जल्द ही नए रजिस्ट्रार के नाम की घोषणा की जा सकती है

by Rajeshwar Pandey
Kolhan University Registrar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अगले रजिस्ट्रार को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पूर्व रजिस्ट्रार डॉ पी सियाल का कार्यकाल 28 नवंबर को समाप्त हो गया, लेकिन अभी तक नए रजिस्ट्रार के नाम की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। विवि सूत्रों के अनुसार डॉ नरेश कुमार, डॉ रणजीत कुमार कर्ण और डॉ प्रभात कुमार के नाम पर चर्चा जोरों पर है।

लगभग एक साल पद पर रहे डॉ पी सियाल

दिल्ली के जेएनयू से एमए, एमफिल व पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले डॉ पी सियाल का रजिस्ट्रार के रूप में कार्यकाल लगभग एक साल तक रहा। उन्होंने नवंबर 2024 में डॉ राजेन्द्र भारती से प्रभार लिया था। डॉ सियाल केयू के स्नातकोत्तर विभाग में पूर्व में विभागाध्यक्ष भी रह चुके थे। 1996 में डॉ सियाल ने जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर से शिक्षण की शुरूआत की थी।

दावेदारों में हैं कौन, जानें

डॉ नरेश कुमार 1996 बैच के प्रोफेसर हैं, डॉ रणजीत भौतिकी विभाग के प्रोफेसर हैं और डॉ प्रभात कुमार केयू के परीक्षा विभाग में ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं। डॉ प्रभात कुमार पूर्व में जमशेदपुर के वीमेंस यूनिवर्सिटी में छह माह के लिए रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं।
इन तीनों लोगों के नाम राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास भेजे गए हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार जल्द ही नए रजिस्ट्रार के नाम की घोषणा की जा सकती है।

Read Also- Jamshedpur Women’s University Salary Crisis : वीमेंस यूनिवर्सिटी में हालात अराजक, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को चार महीने से नहीं मिला वेतन

Related Articles

Leave a Comment