Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय में वर्ष 2022 में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा (KUPET-2022) में सफल हुए उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों का एडमिशन शुरू करने के लिए अपने सभी स्नातकोत्तर विभागों (PG Depertment) को निर्देश जारी कर दिए हैं। आगामी 5 अगस्त (मंगलवार) से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। इस घोषणा से उन सभी छात्रों को राहत मिली है जो लंबे समय से दाखिले का इंतजार कर रहे थे।
रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की बैठक में लिया गया निर्णय
यह महत्वपूर्ण निर्णय कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विगत 21 जुलाई को हुई रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की बैठक में लिया गया था। बैठक में सभी संबंधित बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श के बाद पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की गई है। बता दें कि वर्ष 2022 में आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा हाल ही में की गई थी, जिसके बाद अब दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह कदम विश्वविद्यालय में शोध और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
चार जुलाई को हुई थी रिजल्ट की घोषणा, 84 उम्मीदवार सफल
विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने पदभार संभालने के बाद केयूपीईटी-2022 के रिजल्ट प्रकाशन के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने परीक्षा विभाग को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उसके बाद परीक्षा विभाग ने तेजी से काम करते हुए पिछले 4 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा की थी। इस परीक्षा में कुल 795 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 84 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इसके अलावा नेट (NET) और जेआरएफ (JRF) उत्तीर्ण 91 उम्मीदवारों को यूजीसी (UGC) गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई थी। उन्हें भी इस सूची में शामिल किया गया है।
Also Read : कोल्हान यूनिवर्सिटी ने दो साल बाद पीएचडी एंट्रेंस का रिजल्ट जारी किया