Home » … और अचानक कोलकाता के बड़ाबाजार की इस बिल्डिंग में लग गई आग, पहुंचीं 15 अग्निशमन गाड़ियां

… और अचानक कोलकाता के बड़ाबाजार की इस बिल्डिंग में लग गई आग, पहुंचीं 15 अग्निशमन गाड़ियां

by The Photon News Desk
Kolkata Aag
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता/Kolkata Aag: भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार की सुबह-सुबह कोलकाता के बड़ाबजार एरिया की एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान उस क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन व अग्निशमन विभाग को दी तो आनन-फानन में अधिकारी से लेकर पदाधिकारी तक पहुंच गए। इस दौरान आग पर काबू पाने में घंटों लग गए। मालूम हो कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में सभी को सावधान व जागरूक होने की जरूरत है।

Kolkata Aag: क्या है मामला

सोमवार को सुबह-सुबह लोग अपने घरों में सोए हुए थे, तो वहीं कुछ लोग सड़कों पर मार्निंग वॉक कर रहे थे। इसी बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बड़ाबाजार एरिया की एक बिल्डिंग में अचानक से भयंकर आग लग गई। संयोग अच्छा था कि सुबह-सुबह का समय था। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन से लेकर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं। अन्यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।

आग बुझाने पहुंची 15 गाड़ियां

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह 5.15 बजे की है। वे लोग सुबह में टहल रहे थे, इसी बीच देखा कि भवन के अंदर से धुंआ निकल रहा था। इसे देख वे लोग समझ गए कि आग लगी है और बिना कोई देर किए हुए इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दी गई। नतीजा हुआ कि सभी समय से पूर्व पहुंच गए और आग को फैलने से रोक लिया गया। अन्यथा गर्मी के दिनों में आग तेजी से फैलती है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की 15 गाड़ियां पहुंची थीं।

आग कैसे लगी, हो रही जांच

कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार इलाके की एक आवासीय इमारत में आग कैसे लगी, यह जांच का विषय बना हुआ है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के बीचों बीच स्थित नाखोदा मस्जिद के पास गोविंदो मोहन लेन पर एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी, जिसकी जांच चल रही है। आग कैसे लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

READ ALSO : धनबाद के टुंडी में गला रेतकर आदिवासी महिला की हत्या, तनाव

Related Articles