Home » देखते ही देखते इस सुपरमार्केट में लग गई भीषण आग, लाखों का सामान खाक

देखते ही देखते इस सुपरमार्केट में लग गई भीषण आग, लाखों का सामान खाक

by The Photon News Desk
Kolkata Super Market Aag:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता/Kolkata Super Market Aag:  पश्चिम बंगाल में हल्दिया के सुपर मार्केट में शनिवार को भीषण आगजनी की घटना हो गई। इससे वहांअफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की कई दुकानें भी चपेट में आ गईं। इस दौरान कई दुकानें खाक हो गईं। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां वहां पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मालूम हो कि गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे आग लगने की संभावना हो। इधर, देश में गर्मी भी लगातार बढ़ रही है। आसमान से आग बरस रही है। इस मौसम में लोगों को विशेष रूप से सतर्क होने की जरूरत है।

Kolkata Super Market Aag: शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण

आग लगने के कारण का अभी तक सटीक कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
आग की लपटें तेज होने के कारण इसने आसपास की कई दुकानों को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

लाखों रुपये के सामान जलकर खाक

आगजनी की इस घटना में कई दुकानों में रखे कीमती समान जलकर खाक हो गए। दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आगजनी की घटना से स्थानीय जनता में दहशत है। प्रशासन ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने, व शांति बनाए रखने की अपील की है।

READ ALSO : पांच मोबाइल, एक लैपटाप और आधा दर्जन सिम के साथ एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

Related Articles