Kota Student Suicide: देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्र-छात्राओं की आत्महत्या का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी 19 वर्षीय छात्रा सौम्या झा ने कोटा के एक निजी हास्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। साल 2024 में शुरुआती 3 महीने में यह कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का सातवां मामला है।
पुलिस ने दी जानकारी (Kota Student Suicide)
सौम्या के आत्महत्या करने की सूचना पर परिजन कोटा पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि सौम्या पढ़ने में तेज थी । ऐसे में उसके आत्महत्या करने की बात समझ से परे है। पुलिस के अनुसार छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है, मामले की जांच की जा रही है । पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार छात्रा जिस कमरे में थी, वहां एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा था । पुलिस ने जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए अवगत करा दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता ने बच्चों को दी सलाह
कोटा की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जवाहर नगर में सौम्या नाम की छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । उन्होंने यहां कोचिंग करने वाले बच्चों से अपील करते हुए कहा कि हमें सबको समझना पड़ेगा कि यह जीवन का एक पार्ट है संपूर्ण जीवन नहीं है।
डॉक्टर या इंजीनियर के अलावा भी समाज में सभी तरह के लोग हैं। कई सेवाएं हैं। बच्चों से उन्होंने अपील की है कि वह अपने प्रयास पूरे करें, कोटा में बहुत अच्छा माहौल है। अगर परेशान है और नहीं कर पा रहे हैं तो माता-पिता से बात करें, कोचिंग में शेयर करें, पीजी वालों से शेयर करें, दोस्तों से शेयर करें, अपने जीवन को नष्ट नहीं करें।
हैंगिंग डिवाइस नहीं होने पर सीज किए जा चुके हैं हॉस्टल
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि पहले भी हमने हैंगिंग डिवाइस नहीं होने पर हॉस्टल को सीज किया है, इस मामले में भी यदि लापरवाही हुई है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इस साल आत्महत्या करने का यह सातवां मामला है
कोटा में मानसिक तनाव को न झेल पा रहे एक छात्र के सुसाइड की खबर तीन दिन पहले भी सामने आई थी। वह भी नीट की तैयारी कर रहा था। इस साल अब तक सात छात्र-छात्राओं की जान देने की बात सामने आ चुकी है। । 27 मार्च को उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी छात्र ने पंखे से लटककर जान दे दी थी। 26 मार्च को उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले नीट की तैयारी कर रहे छात्र उरूज ने पंखे से लटककर जीवन खत्म कर लिया था ।
READ ALSO: लोकसभा चुनाव : राजनीतिक दलों को मिली चेतावनी, किसी भी दीवार पर नहीं करना है प्रचार लेखन