Potka : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया। कोवाली थाना के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई। यह कार 11 हजार वोल्ट वाले लोहे के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे आदित्यपुर के रहने वाले युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, कार में सवार तीन अन्य युवक घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।
मृतक का नाम रिद्धि पांडेय है। वह सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर का रहने वाला था। बताते हैं कि रिद्धि पांडेय का हेसड़ा पंचायत के रोलाडीह गांव में एक फार्म हाउस है। मंगलवार को वह अपने तीन दोस्तों राज आर्यन, राजपाल और आर्यन सिंह के साथ अपनी कार से फार्म हाउस गया था। यहां सबने खाया-पीया।
रात करीब 10 बजे सभी लोग फार्म हाउस से लौट रहे थे। तभी कोवाली थाना के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक रिद्धि पांडेय स्टेयरिंग में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीन युवकों को हल्की चोट आई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

