Jamshedpur : मानगो के केरला पब्लिक स्कूल (KPS) में मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इसमें आईसीएसई व आईएससी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और प्रार्थना के साथ हुआ। चीफ गेस्ट 37 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा थे। उन्होंने स्टुडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मकसद केवल परीक्षा में अंक लाना नहीं, बल्कि अपने ज्ञान से देश की तरक्की में योगदान देना है।समारोह में प्राचार्या रूपा घोष ने सालाना रिपोर्ट पेश की।
आईसीएससी में सर्वोच्च अंक मिलने पर विज्ञान संकाय की माहम अख्तर को पीएन मेनन रोलिंग ट्रॉफी दी गई, जबकि वाणिज्य संकाय से सैयद मिस्बाह बशीर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।आईएससी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया* प्योर साइंस: मोहम्मद नुरुल अबदीन* बायो साइंस: अकरा सुल्ताना* कॉमर्स: सोनी अग्रवालइसके अतिरिक्त सभी विषयों में 90% या उससे ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।समारोह में अध्यक्ष मनोरमा नायर, निदेशक शरद चंद्रन, शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी आर, उप प्राचार्या उषा राजशेखरन, डॉ. किशोर ओझा, संयोजिका दिव्या तिवारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद थे।

