Home » KU Bank Fraud : केयू के एकाउंट से 1.58 करोड‍़ की अवैध निकासी करने वाले बैंक के असिस्टेंट मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

KU Bank Fraud : केयू के एकाउंट से 1.58 करोड‍़ की अवैध निकासी करने वाले बैंक के असिस्टेंट मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने 14.80 लाख बरामद, 93 लाख रुपये कराए फ्रीज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : कोल्हान विश्विविद्यालय के बैंक खाते से एक करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रुपये की अवैध निकासी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चाईबासा की मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ईएसएएफ बैंक की रांची की कडरू शाखा के असिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार कुशवाहा, रामगढ़ के परसौतिया के रहने वाले धनंजय कुमार प्रजापति और येस बैंक की बोकारो की चास शाखा की कर्मी अमृता शर्मा को गिरफ्तार किया है। असिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार कुशवाहा भी रामगढ़ के परसौतिया बाजार के ही रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल, एक एटीएम ओर 73 पीस चेक भी बरामद किए हैं। पकड‍़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को इन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

केयू के खाते में वापस जाएंगे 93 लाख रुपये

पुलिस की तकनीकी जांच में पता चला कि इस अवैध निकासी की 93 लाख रुपये की रकम अभी बैंक में पड़ी हुई है। इस रकम को फ्रीज करा दिया गया है। इस रकम को कोल्हान विश्विविद्यालय के खाते में वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह रकम जल्द ही केयू के बैंक खाते में वापस चली जाएगी।

स्पेशल इंवेटिगेशन टीम ने किया खुलासा


एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि केयू के बैंक खाते से हुई अवैध निकासी के मामले के खुलासे के लिए एक एसआइटी गठित की गई थी। एसआइटी का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी निखिल राय कर रहे थे। एसआइटी ने इस घटना में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी छापामारी की। इसके बाद रामगढ़ और बोकारो में भी रेड डाली गई।

Read also Jharkhand scholarship issues : पूर्वी सिंहभूम में 2700 से अधिक बीएड के विद्यार्थियों का भविष्य दावं पर

Related Articles