जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने एमए, एमएससी व एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के तहत परीक्षाएं 27 जून से शुरू होंगी और 11 जुलाई तक चलेंगी। इसके लिए परीक्षा केंद्राें का निर्धारण कर दिया गया है। विवि की ओर से कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें एबीएम काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, जीसी जैन काॅलेज, महिला काॅलेज चाईबासा, काेआपरेटिव काॅलेज, जेएलएन काॅलेज, केएस काॅलेज सरायकेला, एसबी काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला काॅलेज घाटशिला व करीम सिटी काॅलेज जमशेदपुर शामिल हैं। यह परीक्षा दो पारियों में ली जाएगी जिसकी पहली पाली सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होगी जबकि दूसरी वाली दोपहर 1:30 से शुरू होकर शाम 4:30 तक चलेगी। इस परीक्षा में करीब 7000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले परीक्षार्थी कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
KOLHAN UNIVERSITY: 11 केंद्राे पर 27 जून से शुरू हाेगी यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
92