Home » Kolhan University : सिंडिकेट का फैसला केयू में लोकपाल की होगी नियुक्ति, डेढ़ एकड़ में बनेगा इंडोर स्टेडियम

Kolhan University : सिंडिकेट का फैसला केयू में लोकपाल की होगी नियुक्ति, डेढ़ एकड़ में बनेगा इंडोर स्टेडियम

by The Photon News Desk
KU Vacancy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/KU Vacancy :  कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक प्रभारी कुलपति मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान विवि में लोकपाल को नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक बताया गया कि जल्द ही नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।

वहीं जेपीएससी से नियुक्त इतिहास विभाग के 17 शिक्षकों की नियुक्ति को अनुमोदित किया गया है। जल्द ही इन्हें ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही करीम सिटी कॅालेज के ग्रांट को अप्रूव करते हुए कॅालेज के प्रिंसिपल डाॅ माेहम्मद रियाज की नियुक्ति पर भी सिंडिकेट ने मुहर लगायी।

जबकि कॅालेज में डाॅ संध्या सिन्हा, डाॅ अब्दुल लतीफ, डाॅ रश्मि अख्तर, डाॅ अनुपमा, माे मुजाहीदुल हक, डाॅ आफताब आलम, डाॅ शहबाज अंसारी व डाॅ शक्ति प्रभा पांडे के असिस्टेंट प्राेफेसर के रूप में नियुक्ति को सिंडिकेट ने अनुमाेदित किया। काेल्हान विवि में पिछले वर्षाें में नियुक्त हुए 49 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि को स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में रजिस्ट्रार डाॅ राजेंद्र भारती, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला, डाॅ एससी दास आदि उपस्थित थे।

केयू में बनेगा इंडोर स्टेडियम:

काेल्हान विश्वविद्यालय में छात्राें के लिए अच्छी खबर है। विवि परिसर में भव्य इंडोर स्टेडियम बनेगा। केयू के सिंडिकेट बैठक में इसे बनाने से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से अनुमाेदित कर दिया गया। यह स्टेडियम करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर बनेगा। इसमें सभी प्रकार के इंडोर गेम आयाेजित करने की सुविधा हाेगी।

KU Vacancy  : इन प्रस्तावाें को किया गया अनुमाेदित:

:: कोआपरेटिव, वर्कर्स व केएस कॅालेज सरायकेला के प्रिंसिपल की सेवा संपुष्टि की गई।

:: बीडीएसएल महिला कॅालेज को अनुदान देने के लिए कॅालेज के भूमि स्ट्रक्चर की हाेगी जांच।

:: घाटशिला कॅालेज के शिक्षक प्राे मुश्ताक अहमद को प्रमाेशन देने की स्वीकृति मिली।

जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू करने पर नहीं हुआ फैसला:

काेल्हान विश्वविद्यालय के सेकेंड शिफ्ट में कुड़माली, हो संताली की कक्षाएं संचालित की जाए। इस पर बैठक में तय किया गया कि इस मुद्दे का विस्तृत अध्ययन करके बाद में इसमें फैसला लिया जाएगा। कहा गया कि दूसरे शिफ्ट में कक्षाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की जरूरत पढ़ेगी जाे की विवि के पास अभी नहीं हैं। पहले शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी उसके बाद सेकेंड शिफ्ट में कक्षा संचालन पर विचार किया जाएगा।

READ ALSO : सरकार बनाकर हमने जता दिया यहां नहीं चलेगा हथकंडा : मुख्यमंत्री

Related Articles