Home » कुमार विश्वास ने किसे कहा ‘दुर्योधन,’ एक बार फिर अपने बयान को लेकर आए चर्चा में

कुमार विश्वास ने किसे कहा ‘दुर्योधन,’ एक बार फिर अपने बयान को लेकर आए चर्चा में

लखनऊ में आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने एक के बाद एक बयान देकर सुर्खियां बटोरीं। उनके वक्तव्य के दौरान आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। कवि व वक्ता कुमार विश्वास जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां पर उनके दिए बयान चर्चा में आ जाते हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिए बयान की हवा अभी शांत भी नहीं हुई थी कि विश्वास ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में फिर एक बयान देकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। विश्वास ने कहा कि उन्हें बहुत जल्द दुर्योधन की पहचान हो गई और वो बच गए।

क्या चार्टर पर हराम वाले ही जाएंगे, राम वाले नहीं

लखनऊ में आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा कि जब वो एक रामकथा के लिए चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे, तो लोगों की छाती पर सांप लोटने लगा। 15 दिन लोग उन्हें इसी बात पर घेरते रहे। विश्वास ने कहा कि ये कहां लिखा है कि चार्टर पर हराम वाले ही जाएंगे, राम वाले नहीं जाएंगे।

बच्चों को पढ़ाएं रामायण, महाभारत
विश्वास ने अपने कथन को दोहराते हुए कहा कि, फिर कह रहा हूं कि अपने बच्चों को रामायण पढ़ाओ, महाभारत पढ़ाओ और इसलिए पढ़ाओ कि फायदा होगा, जैसे मुझे हुआ। मैंने महाभारत पढ़ी तो मुझे पता था कि मित्र अगर दुर्योधन निकल जाए तो रथ से उतर कर भागो नहीं तो कर्ण की तरह मारे जाओगे। मेरे कहने से नहीं सही, अपने फायदे के लिए ही पढ़ो।

बोले कुमार-… तो दिल्ली में शराब घोटाले का हिसाब दे रहा होता
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि उन्होंने दुर्योधन की पहचान कर ली थी, इसलिए मंच से कविता सुना रहे हैं। नहीं तो दिल्ली में शराब घोटाले का हिसाब दे रहे होते। गौरतलब है कि बीते दिनों मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, कि अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीताजी के बहनों के, भगवान रामजी के भाइयों के। एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें। अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए। गीता पढ़वाइए… अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।

अटल जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या हुआ था कार्यक्रम
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है। उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अटल गीत कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजेपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में रखा गया था, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles