घाटशिला : राज्य स्टेट मैदान घाटशिला से फूलडूंगरी चौक तक आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) पूर्वी सिंहभूम के बैनर तले अजीत कुमार मुर्मू के नेतृत्व में कुड़मी को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के विरोध में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी, समाज सेवियों एवं युवा साथियों तथा आदिवासी समाज के छात्र-छात्राएं बाइक रैली में गुरुवार को शामिल हुए। अजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि कुर्मी /कुड़मी लोग जिस जाति में हैं उसी में रहें। आपसी भाईचारा में मतभेद पैदा ना करें, आजादी से पहले एसटी का हवाला देते हैं तो इससे साफ है कि कुड़मी एक कृषक हैं. कुड़मी ओबीसी में रहें उसमें अपना अलग कालम की मांग करें, जिसमें आपको फायदा हो।

ताकि किसी दूसरे का हक ना छिने. एसटी में शामिल होने के लिए राजनीतिक दबाव से हम डरने वाले नहीं हैं। अगर आप तथ्य प्रस्तुत कर सकते हैं तो हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपना सबूत प्रस्तुत कर मांग करें. उन्होंने कहा कि हम सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनों से यही सवाल करना चाहते हैं आजादी के 78 साल उपरांत भी आदिवासी बनने का सिलसिला चल रहा है यह कब तक चलेगा। इस बाइक रैली में आदिवासी छात्र संघ जिला अध्यक्ष अजीत कुमार मुर्मू, आदिवासी छात्र संघ के जिला प्रभारी सह जिला कोषाध्यक्ष सुपाई सिंह हांसदा, आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुनाथ हांसदा, आदिवासी छात्र संघ के सुदाम हेम्ब्रम, संजय मुर्मू, दान्दु माण्डी, ब्रह्म किशोर मुर्मू, बाबूजीत हेम्ब्रम, लखन माण्डी, कुनाराम हांसदा, इन्द्रो मुर्मू, ईश्वर चंद्र मुर्मू, सालखु मार्डी सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।