कुशीनगर : जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौन गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेमी युगल का शव गांव के बाहर एक बेल के पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में ऑनर किलिंग (सम्मान के नाम पर हत्या) की आशंका गहराती जा रही है।
शवों पर चोट के गंभीर निशान
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों शवों को गांव की आबादी से करीब 300 मीटर दूर बांस और पेड़ों के बीच देखा। प्लास्टिक की रस्सी से लटके इन शवों के शरीर पर गहरे घाव और चोटों के निशान थे। घटनास्थल से खून से सनी दो ईंटें भी बरामद की गई हैं।
प्रेमी युगल की पहचान
मृत युवक की पहचान राहुल निषाद (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अशरफी निषाद का इकलौता बेटा था। किशोरी उसी क्षेत्र के एक गांव की निवासी थी। परिजनों के अनुसार, मंगलवार सुबह किशोरी लापता हो गई, जिसके बाद दोपहर तक राहुल भी घर से गायब हो गया।
परिवारों के आरोप और पुलिस कार्रवाई
किशोरी के परिवार ने युवक राहुल पर अपहरण का आरोप लगाया और 1090 पर शिकायत की। पुलिस जब राहुल के घर पहुंची तो वह भी गायब मिला। देर रात किशोरी तो वापस मिल गई, लेकिन राहुल का कोई सुराग नहीं मिला।
राहुल के परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोरी के घरवाले रात में उसे खोजते उनके घर आए थे, और इसके बाद राहुल गायब हो गया।
पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका
मौके पर पहुंचे CO तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में ऑनर किलिंग की प्रथम दृष्टया आशंका है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
क्या कहते हैं चश्मदीद?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शवों की स्थिति और जगह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शवों को यहां लाकर लटकाया गया। दोनों के घुटने जमीन से छू रहे थे, जिससे खुदकुशी की थ्योरी कमजोर पड़ती है।
Read Also: UP News : हाईकोर्ट में प्राथमिक स्कूलों के विलय पर सुनवाई 3 जुलाई को, सरकार के आदेश को दी गई चुनौती