Home » राजस्थान में बेटी पैदा होने पर एक लाख रुपये का बचत बांड देगी सरकार

राजस्थान में बेटी पैदा होने पर एक लाख रुपये का बचत बांड देगी सरकार

by The Photon News Desk
Lado Protsahan Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राजस्थान/ Lado Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। इसका नाम है लाडो प्रोत्साहन योजना। इस योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर एक लाख रुपये का बचत बांड दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रसव राशि पांच हजार से बढ़ाकर अब छह हजार रुपये कर दी गई है। इतना ही नहीं, राजस्थान सरकार युवा व बुजुर्गों पर भी मेहरबान है। 70 हजार युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरियां दी जाएगी।

वहीं, बुजुर्गों को रोडवेज किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए उक्त घोषणाएं कीं।

लोकसभा चुनाव के बाद पेश होगा पूर्ण बजट

उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश होगा। वहीं, किसानों के लिए गोपालक क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। इसमें किसानों को पांच लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा। महिलाओं व बुजुर्गों की पेंशन एक हजार से बढ़ाकर 1150 रुपये करने की घोषणा की गई है।

Lado Protsahan Yojana : केजी से पीजी तक निश्शुल्क शिक्षा

उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केजी से पीजी तक निश्शुल्क शिक्षा का प्रबंध करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से महाराण प्रताप सर्किट बनाया जाएगा।

Lado Protsahan Yojana : 20 मंदिरों के विकास पर खर्च होंगे 315 करोड़

राजस्थान की सरकार ने मंदिरों की भी सुध ली है। इसके तहत राज्य में 20 मंदिरों के विकास पर 315 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। वहीं, आपातकाल में जेल गए लोगों के लिए लोकतंत्र सेनानी पेंशन योजना की शुरुआत की जाएगी।

READ ALSO : प्रधानमंत्री की जाति को लेकर क्यों छिड़ा है विवाद? जानिए वजह

Related Articles