Home » फिर चर्चा में लालू , कहा-लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे मोदी, अभी से कर रहे चिंता

फिर चर्चा में लालू , कहा-लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे मोदी, अभी से कर रहे चिंता

by Rakesh Pandey
फिर चर्चा में लालू, पुराने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए राजद सुप्रीमो
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : अपने अलग अंदाज को लेकर लोगों की जुबान पर रहनेवाले लालू प्रसाद यादव फिर चर्चा में हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हार को लेकर चिंतित हैं और विदेश में ठिकाना तलाश रहे हैं।

कुछ दिन पहले मोदी के भारत छोड़ो तंज के जवाब में प्रसाद ने यह टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन बनाने वाले विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया था।

इसलिए मोदी कर रहे कई देशों का दौरा

लालू प्रसाद ने कहा कि यह मोदी हैं जो पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं। यही कारण है कि वह इतने सारे देशों का दौरा कर रहे हैं। वह एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां वह आराम कर सकें और पिज्जा, मोमोज और चाउमीन का आनंद ले सकें।

पुराने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए राजद सुप्रीमो

राजद नेता लालू प्रसाद (75) अपने बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। इस दौरान लालू प्रसाद अपने पुराने अंदाज में नजर आये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अगले महीने मुंबई में आयोजित होने वाली इंडिया की अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाग लेंगे।

जल रहा मणिपुर, केंद्र सरकार की नीतियां हैं जिम्मेदार

लालू प्रसाद ने आरोप लगाया, कि नरेन्द्र मोदी संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम लोग इस प्रयास को विफल कर देंगे। हमें एकता बरकरार रखते हुए भाजपा को हराना है। उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के उत्पीड़न की घटना का जिक्र करते हुए वहां जारी संघर्ष के लिए भी केंद्र सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज मणिपुर जल रहा है।

इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियां व प्रधानमंत्री सीधे रूप से जिम्मेदार हैं। ये लोग देश को बांटना चाहते हैं, हमेशा से यह लोग बटवारे की राजनीति करते आये हैं। लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करते आये हैं और यही देश भर में कर रहे हैं। लेकिन ऐसे सांप्रदायिक लोगों को हम लोग ही ठीक करेंगे।

Read Also : फिर चर्चा में लालू, कहा-लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे मोदी, अभी से कर रहे चिंता

Related Articles