Home » जमानत पर निकले लालू यादव देख रहे लौंडा नाच, इन मंत्रियों और स्पीकर ने भी दिया साथ

जमानत पर निकले लालू यादव देख रहे लौंडा नाच, इन मंत्रियों और स्पीकर ने भी दिया साथ

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बुरे स्वास्थ्य का हवाला देकर और किडनी ट्रांसप्लांट की बातें कह कोर्ट से जमानत लेकर फिलहाल बाहर आए हुए हैं। सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया कुछ दिनों वह डॉक्टर निगरानी में रहे और उसके बाद अब वापस से बिहार आ गए हैं। बिहार आने के बाद लालू वापस से राजनीति में एक्टिव हो गये है और लगातार कई राजनीतिक बैठक में भी शामिल हो रहे हैं व कई जगहों पर भी जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक लालू से जुड़ा वीडियो सामने आया है उसमें लालू यादव लौंडा नाच का आनंद उठा रहे हैं।

राजनीतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा

लालू प्रसाद यादव ने से जमानत ली है कि वह बीमार है और उनको बेहतर इलाज के लिए समय-समय पर डॉक्टर के संपर्क में पड़ता है और उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। इसके अलावा लालू ने अपने किडनी के ट्रांसप्लांट के नाम पर कोर्ट से जमानत ली थी। इसके बाद लालू का किडनी ट्रांसप्लांट भी कर लिया गया है और अब वह बिल्कुल फिट दिख रहे हैं। इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव अब राजनीतिक कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा लालू लगातार उन तमाम पुराने जगह पर जा रहे हैं जहां से उनका पुराना नाता रहा है।

लिट्टी का पार्टी में लौंडा नाच देखने की जतायी इच्छा, कार्यकर्ताओं ने की व्यवस्था

दरअसल राबड़ी आवास पर राजद के तरफ से लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी दौरान लालू यादव ने लौंडा नाच का आनंद उठाने की इच्छा जताई इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लौंडा नाच की व्यवस्था करवायी। लालू अपने आवास यानी राबड़ी आवास पर पार्टी के कई नेता, विधायक,मंत्री और विधानसभा के स्पीकर अवध नारायण चौधरी के साथ बैठकर लौंडा नाच का आनंद उठा रहे हैं। लालू इस दौरान फिट नजर आ रहे हैं और कहीं से यह नहीं लग रहा है कि अब वह बीमार है।

READ ALSO : बिहार के युवाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये का लोन, पांच लाख पर सब्सिडी और पांच लाख होगा ब्याज मुक्त

राजनीतिक जानकार दाग रहे सवाल

इधर, लालू के इस लौंडा नाच को लेकर राजनीतिक जानकारों की तरफ से सवाल उठाने शुरू हो गया है कि क्या लालू यादव को इन्हीं चीजों के लिए कोर्ट से जमानत दी गई थी, उन्हें कोर्ट से बीमारी का हवाला देकर जब जमानत दी गई थी तो क्या उन्हें राजनीतिक कार्यक्रम में और इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति डॉक्टरों की तरफ से दी गई है। क्योंकि, लाल यादव को डॉक्टर ने भी इन चीजों दूर रहने की सलाह दी है तो फिर लालू आखिर कैसे लौंडा नाच का आनंद उठा रहे हैं।

वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एक तरफ देश में जब महिला को आरक्षण बिल पेश हुआ तो वहीं दूसरी तरफ इस बिल का विरोध में रहने वाले लालू यादव ने इस दफे अनोखे तरीके से विरोध जाताया।

उन्होंने लौंडा नाच करवा कर यह जताने की कोशिश की, उन्हें केंद्र सरकार के तरफ से लाए जा रहे इस बिल से अधिक मतलब नहीं है और इसकी एक वजह उनका लोकसभा में एक भी सांसद नहीं होना भी बताया जा रहा है। इस कारण लालू इसको लेकर खुद कुछ बोल भी नहीं रहे हैं इसको लेकर इस बार उन्होंने राबड़ी देवी को आगे किया है और इसको लेकर अबतक लालू परिवार के तरफ से मात्र राबड़ी देवी ने ही बयान दिया है।

Related Articles