Home » Jharkhand Land Dealer Murder Case : जमीन कारोबारी मधुसूधन राय हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Land Dealer Murder Case : जमीन कारोबारी मधुसूधन राय हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना पुलिस ने जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मानवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, सात गोलियां, चार मोबाइल फोन और घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है।

क्या है हत्या का कारण और कैसे हुआ खुलासा?

घटना 15 दिसंबर 2024 को रिंग रोड, नामकुम थाना क्षेत्र में घटित हुई थी, जब मधुसूधन राय को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जो लगातार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस को बड़ाकवाली इलाके के जंगलों में आरोपितों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपित फरार हो गया।

जमीन को लेकर बढ़ा विवाद

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह हत्या आठ एकड़ जमीन के पुराने विवाद को लेकर की गई थी। उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 से ही इस हत्या की योजना बनाई जा रही थी। आरोपित मानवेल खलखो और फरार आरोपित उमेश राय ने कुल 10 गोलियां चलाईं। गिरफ्तार आरोपितों के बयान के अनुसार, उमेश राय, दीपक राय, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू राय और अन्य आरोपितों ने 2008 में भी मधुसूधन राय पर फायरिंग की थी, जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।

Read Also- Ramgarh Excise Department Raid : रामगढ़ में उत्पाद विभाग का बड़ा छापामारी, तीन होटलों से अवैध शराब जब्त

Related Articles