Home » रांची में जमीन कारोबारी को मारी गोली, मौत

रांची में जमीन कारोबारी को मारी गोली, मौत

by Vivek Sharma
Youth Shot Dead Sonari IN Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आज दिनदहाड़े नामकुम में एक जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शहर में सनसनी फैलाने वाली है और लोगों में दहशत का माहौल है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मधु राय अपनी स्कूटी से राजाउलातू उनीडीह स्थित घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनका पीछा किया और कवाली में बीच सड़क गोलीबारी शुरू कर दी। मधु राय पर करीब 12 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड

मृतक लाल मधुसूदन राय का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इससे पहले भी 2007 और 2016 में उन पर हमले हो चुके हैं। 2007 में राजा उलातू स्थित जमीन पर उनकी पत्नी के साथ मौजूद रहते हुए उन पर गोली चलाई गई थी, जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। 2016 में भी राजाउलातू में ही बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चलाई थी, जिससे उनके हाथ में गोली लगी थी।

Read Also- BIHAR ELECTRICITY CONNECTION CHARGE: खुशखबरी! बिहार में नए बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, कनेक्शन के शुल्क में कमी

Related Articles