Home » Latehar cyber criminals arrested: किसान को ठगने वाले दो साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

Latehar cyber criminals arrested: किसान को ठगने वाले दो साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

सूखा राहत के तहत ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन माध्यम से 2 लाख 37 हजार रुपये ले लिए.

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand): लातेहार पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो ऐसे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक किसान को ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए थे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान कांग्रेस कुमार और सनाउल अंसारी के रूप में हुई है, दोनों ही मोहनपुर के रहने वाले हैं।

सूखा राहत के नाम पर किसान से ठगी

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लातेहार के एक किसान, इंद्र मुनि उरांव ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उन्हें सूखा राहत के तहत ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन माध्यम से 2 लाख 37 हजार रुपये ले लिए। पैसे लेने के बाद से ही उन ठगों ने अपना फोन उठाना बंद कर दिया और किसान को कोई जवाब नहीं दिया।

मोबाइल लोकेशन से मिली अपराधियों की जानकारी

साइबर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से किसान को फोन किया गया था, उसका लोकेशन देवघर के मोहनपुर के एक गांव में मिल रहा है।

एसपी के निर्देश पर देवघर में दबिश, दो गिरफ्तार

लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देवघर में छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने सटीक लोकेशन पर दबिश देकर दोनों अपराधियों को धर दबोचा। पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस को अपराधियों द्वारा किए गए अन्य साइबर अपराधों के भी सबूत मिले हैं। डीएसपी संजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

Related Articles