Home » Latehar Road Accident : लातेहार में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, दो भाई गंभीर

Latehar Road Accident : लातेहार में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, दो भाई गंभीर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में रविवार को एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कार में सवार मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रक्षाबंधन के बाद परिवार के घर लौटते समय हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बोकारो का परिवार रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा था

मृतकों की पहचान आशा देवी (60) और उनकी बेटी शिखा कुमारी (23) के रूप में हुई है। जबकि घायल बेटों के नाम आशीष कुमार और प्रेम कुमार हैं। यह परिवार बोकारो सेक्टर 8 का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने एक रिश्तेदार के घर पलामू गया था और रविवार को वापस अपने घर बोकारो लौट रहा था।

चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी के पास नेशनल हाईवे 39 पर उनकी कार अचानक सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे के कारण अनियंत्रित हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के बाद सभी लोग गाड़ी में ही फंस गए।

स्थानीय लोगों ने की मदद, पुलिस ने भेजा अस्पताल

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने गाड़ी का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने जाँच के बाद मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों भाइयों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल घटना के कारणों की विस्तृत छानबीन कर रही है।

Also Read : Ghatshila Road Accident : घाटशिला में NH-49 पर भीषण हादसा, दो बड़े वाहनों की टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल

Related Articles