Latehar (Jharkhand) : लातेहार पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। एसपी कुमार गौरव को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के पांच सक्रिय नक्सलियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान उपेंद्र उरांव, निरंजन उरांव, बबलू यादव, अशोक साहू (सभी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के निवासी) और बालेश्वर उरांव (चतरा निवासी) के रूप में हुई है।
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में डीएसपी विनोद रवानी ने इस महत्वपूर्ण सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा जंगल के पास कुछ संदिग्ध लोग एकत्रित हुए हैं। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया और जंगल में सघन छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
नक्सलियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से पुलिस ने एक रिवाल्वर और सात जिंदा गोलियों समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि जब गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे सभी प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य हैं।
रंगदारी वसूलने की फिराक में थे नक्सली
डीएसपी ने आगे बताया कि इन नक्सलियों द्वारा पिछले कई दिनों से इलाके के एक संवेदक (ठेकेदार) को जान से मारने की धमकी देकर मोटी रकम की रंगदारी की मांग की जा रही थी। ये नक्सली इसी साजिश को अंजाम देने और किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए आरा जंगल में इकट्ठा हुए थे। हालांकि, पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई के चलते नक्सलियों की नापाक योजना विफल हो गई।
गिरफ्तार नक्सलियों पर पहले भी दर्ज हैं कई मामले
डीएसपी विनोद रवानी ने यह भी जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक और हिंसक मामले दर्ज हैं। पुलिस इन सभी मामलों को खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी पांच नक्सलियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।