Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर स्थित एलबीएसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के 28 छात्रों और शिक्षकों का एक दल राज्य के लोकतंत्र के मंदिर, यानी झारखंड विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करने के लिए रांची रवाना होगा। इस शैक्षणिक यात्रा से छात्रों में भारी उत्साह है।
यह मौका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा के अनुरोध और पोटका के विधायक संजीव सरदार के विशेष प्रयासों से संभव हो पाया है। विधानसभा से प्राप्त पत्र के अनुसार, छात्रों के इस दल को 5 अगस्त को दोपहर में विधानसभा की कार्यवाही देखने का अवसर मिलेगा।
छात्रों को मिलेगा व्यावहारिक ज्ञान का अनुभव
इस दल में 25 छात्र-छात्राएं और तीन शिक्षक शामिल हैं। छात्रों को विधानसभा ले जाने और वापस लाने की पूरी व्यवस्था भी विधायक संजीव सरदार ने ही की है। छात्रों के दल का संयोजन स्नातकोत्तर के छात्र आनंद मिश्रा करेंगे, जबकि तीनों शिक्षक अभिभावक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
राजनीति विज्ञान के ये सभी छात्र इस दौरे के दौरान राजनीतिक व्यवहार, विधानसभा की कार्यवाही में विधायकों की भागीदारी और संसदीय प्रक्रियाओं से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे। यह अनुभव उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक राजनीतिक परिदृश्य को समझने में मदद करेगा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने विधायक संजीव सरदार के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था उन्हीं के माध्यम से कराई गई है। डॉ. झा ने विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान के छात्रों को राजनीति के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित होने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।