पटना: राजद सांसद मनोज झा के द्वारा राज्यसभा में ठाकुरों पर पढ़ी गई ओम प्रकाश बाल्मीकी की कविता को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इसे ठाकुरों का अपमान बताते हुए कई क्षत्रिय सं संगठनों ने उनपर हमला बोला है। इतना ही नहीं, मनोज झा को गर्दन और जीभ काटने की धमकियां भी दी गयी हैं। इन्हीं धमकियों को देखते हुए राजद प्रवक्ता ने मनोज झा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान करने की मांग उठाई है। हैरान करने वाली बात यह है कि मनोज झा के खिलाफ सबसे पहले मोर्चा उनकी ही पार्टी के नेता और ही में जेस से रिहा हुए आनंद मोहन व उनके विधायक बेटने खोला है। आंनद मोहन ने तो यहां तक कह दिया कि जिस समय मनोज झा इस कविता को पढ़ रहे थे उस समय अगर मैं वहां होता तो उनकी जीभ खींच लेता है। इस धमकी को देखते हुए ही मनोज झा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी है।
क्या है पूरा मामला?
संसद के विशेष सत्र के दौरान मनोज झा ने 21 सितंबर को राज्यसभा में ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़कर ठाकुरों पर तंज कसा था। उनके कविता पाठ के बाद से ही बिहार में सियासी बवाल मचा है। झा की कविता ने ठाकुरों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। साथ ही कई ठाकुर नेता मिलकर मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन ठाकुर नेताओं ने झा से माफी की मांग की है।
ऋषि मिश्रा ने लिखा पत्र
पार्टी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पत्र में लिखा है कि “राज्यसभा सांसद मनोज झा पर जिस तरह से जानलेवा हमले की धमकी दी जा रही है, वह चिंता का विषय है। धमकी देने वालों में भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्दन काटने तक की बात कर रहे हैं। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जीभ काट कर आसान तक फेंकने की बात कही है। बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने मुंह तोड़ने की धमकी दी है। ऐसा आक्रोश और तल्ख बयान से मनोज झा को जान का खतरा है। यह बात गृह मंत्रालय के संज्ञान में होगा।”
Y श्रेणी सुरक्षा की मांग
राजद प्रवक्ता ने गृह मंत्रालय को लिखा कि जो कभी सुरक्षा कवच में रहें, उन्हें भी जान गंवानी पड़ी है। मनोज झा बुद्धिजीवी और शांत प्रवृत्ति के इंसान हैं। श्रेष्ठ सांसद का खिताब भी प्राप्त कर चुके हैं, जिससे बिहार और देश का गौरव बढ़ा है। ऐसे गौरवशाली प्रतिभा के धनी व्यक्ति को सुरक्षित रखना सरकार का कर्तव्य है। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाए, ताकि वह सुरक्षित महसूस कर सकें।
READ ALSO : ठाकुर के कुएं से बिहार की राजनीति में आया तूफान , RJD नेता मनोज झा निशाने पर
आनंद मोहन का बयान
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मनोज झा के प्रति एक बड़ा बयान दिया है। बाहुबली ने राजद राज्यसभा सांसद को बीजेपी का एजेंट बताते हुए जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्हें कहा है कि मनोज झा फिटकरी की तरह है। इसके अलावा, आनंद मोहन ने मनोज झा के पिता के संबंध में एक कहानी साझा की, जिसमें लालू यादव को भी आगाह किया है। आनंद मोहन ने ब्राह्मण-ठाकुर विवाद को लेकर कहा कि यह एक बिरादरी के बीच की लड़ाई नहीं है। उन्होंने ठाकुर समुदाय के उत्कृष्ट इतिहास का जिक्र किया। । उन्होंने कहा कम्युनिटी विशेष को एक व्यक्ति विशेष ने गाली दी है। 1857 से 1942 तक शानदार इतिहास है ठाकुरों का, अगर उसकी राष्ट्र भक्ति पर सवाल उठाइएगा तो आनंद मोहन बोलेगा।