Dhanbad Railway Protest : धनबाद : गोमो रेलवे स्टेशन की क्रू लॉबी शनिवार को उस समय प्रदर्शन स्थल में तब्दील हो गई, जब लोको पायलट की पत्नियों ने अपने पति एनके गौतम के ट्रांसफर को रद्द करने की मांग को लेकर तीव्र विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने डीआरएम हाय-हाय के नारे लगाए और करीब तीन घंटे तक क्रू लॉबी का कामकाज बाधित कर दिया।
Gomoh Loco Pilot Transfer News : एनके गौतम का ट्रांसफर बना विरोध का कारण
लोको पायलट एनके गौतम का तबादला शक्तिनगर कर दिया गया है, जिसे लेकर सैकड़ों महिलाओं ने गोमो रेलवे क्रू लॉबी को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों में शामिल गौतम कुमार की पत्नी ज्योतिमाला कुमारी ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसे खून की उल्टी हुई थी। ऐसे में ड्यूटी पर मौजूद उनके पति ने कोडरमा रनिंग रूम से घर लौटने का फैसला किया, लेकिन इस मानवीय कारण के बावजूद सजा देते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया गया।
NK Gautam Transfer Controversy : लोको पायलटों के परिवारों का दर्द : त्योहार भी नहीं मना पाते
धरने में शामिल कई महिलाओं ने कहा कि लोको पायलटों से बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है। किसी प्रकार की छुट्टी या पारिवारिक परिस्थिति की कोई कद्र नहीं की जाती। उनका कहना था कि हम त्योहारों तक में अपने पति के साथ नहीं रह पाते, और अब जब कोई आपात स्थिति आती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाती है।
DRM Dhanbad : डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन, अधिकारियों ने दिया आश्वासन
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने डीआरएम, धनबाद के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें एनके गौतम के ट्रांसफर को रद्द करने की मांग की गई है। रेलवे अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद महिलाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन फिर शुरू होगा।
करीब 3 घंटे तक रहा कामकाज ठप
प्रदर्शन के दौरान क्रू लॉबी का कार्य संचालन पूरी तरह ठप रहा। इससे ट्रेनों के समय पर संचालन और स्टाफ शेड्यूलिंग पर असर पड़ा। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।