Lohardaga (Jharkhand) : लोहरदगा में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बगडू थाना क्षेत्र और लोहरदगा शहर के छत्तर बागीचा में पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 50 लाख रुपये की कीमत का अवैध गांजा बरामद किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने अरेया गांव के रहने वाले संदीप साहू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा।
नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी
शनिवार को इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए लोहरदगा के एसपी (पुलिस अधीक्षक) सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि पुलिस जिले में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है। उन्होंने आशंका जताई कि यह मामला अंतरराज्यीय नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हो सकता है। शुरुआती जांच में ओडिशा से गांजा लाए जाने की बात सामने आई है।
शहर में भी मिला गांजा
एसपी ने बताया कि छत्तर बागीचा निवासी राजा साहू के घर पर भी छापेमारी की गई, जहां से करीब साढ़े तीन किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। हालांकि, राजा साहू मौके पर नहीं मिल सका और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ग्रामीण इलाकों में भी नशे का कारोबार
एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी पुलिस को लगातार नशे के अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।