लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा और लूटे हुए सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में शैलेश कुमार साहू, राजेन्द्र महली और इमराज अंसारी शामिल हैं।
पुलिस की छापेमारी
लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तीनों आरोपितों को सदर थाना क्षेत्र के जुरीया रोड स्थित एक भाड़े के मकान से गिरफ्तार किया। उनके पास से दो लोडेड देसी कट्टा, दो चोरी की मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया।
डकैती की योजना बनाते दबोचे गये
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपित डकैती की योजना बना रहे थे और इन सभी का अपराधिक इतिहास रहा है। इससे पहले ये सभी कई बार जेल जा चुके हैं और जिले के हीरही और बदला क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपितों को अब जेल भेजा जा रहा है।