Home » Lohardaga Student Beating : शिक्षिका पर छात्र को पीटकर घायल करने का आरोप, थाने में शिकायत

Lohardaga Student Beating : शिक्षिका पर छात्र को पीटकर घायल करने का आरोप, थाने में शिकायत

by Anand Mishra
Lohardaga Student Beating
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga Student Beating : लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। भंडरा प्रखंड के पलमी स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल में एक शिक्षिका की बेरहमी से पिटाई के कारण 8 साल का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह आरोप छात्र के परिजनों की ओर से लगाई गई है। पीड़ित छात्र का नाम प्रिंस उरांव है, जो मसमानो गांव का रहने वाला है।

छात्र के पिता सुकरा उरांव ने स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो पर उनके बेटे की पिटाई का आरोप लगाते हुए भंडरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है और शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Lohardaga Student Beating : स्कूल की बात घर पर बताने पर हुई पिटाई

सुकरा उरांव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनका बेटा प्रिंस उरांव स्कूल के हॉस्टल में रहकर यूकेजी में पढ़ता है। 20 अगस्त को पढ़ाई के दौरान दोपहर में शिक्षिका कांति किरण किंडो ने प्रिंस को अपने कमरे में बुलाया। आरोप है कि शिक्षिका ने स्कूल से जुड़ी कोई बात घरवालों को बताने की बात कहते हुए डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने प्रिंस को सख्त हिदायत दी कि वह स्कूल में होने वाली किसी भी घटना या खाने-पीने की शिकायत घरवालों या किसी और से न करे। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में प्रिंस का दाहिना पैर में गंभीर चोट और बाएं हाथ की एक उंगली भी टूट गई। घर पहुंचने के बाद प्रिंस ने अपने परिवार को यह पूरी घटना बताई।

Lohardaga Student Beating : पुलिस ने दर्ज की FIR, स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को नकारा

सुकरा उरांव के आवेदन पर भंडरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, संत मेरी पब्लिक स्कूल के निदेशक जय इशू मिंज ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षिका द्वारा इस तरह की कोई मारपीट नहीं हुई है और यह आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है।

Read Also- Koderma DWO death : कोडरमा की जिला कल्याण पदाधिकारी का ब्रेन हेमरेज से निधन




Related Articles

Leave a Comment