नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान है। वहीं, आज 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। यह फेज इसलिए भी अहम है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज वोटिंग हो रही है। जिन राज्यों में आज मतदान हो रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं। वहीं, आज लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा की बची हुई 42 विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
सातवें और अंतिम चरण में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, एक्ट्रेस कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, काजल निषाद, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, विक्रमादित्य सिंह, अफजाल अंसारी आदि की किस्मत दांव पर है। वहीं, इनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी और 4 जून को फैसले की घड़ी होगी। 1 जून को जिन 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी के खाते में गई थी। बीजेडी को 4, जेडीयू और अपना दल 2-2 सीटें, टीएमसी को 9, मिली और जेएमएम को महज 1 सीट मिली थी।
Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: मतदान प्रक्रिया आज होगी समाप्त
आज मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो जाएगा। वहीं, इस प्रक्रिया में छह चरणों में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर पिछले छह चरणों में मतदान हो चुका है। अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी मतदान हुआ।
पहले छह चरणों में मतदान 66.14, 66.71, 65.68, 69.16, 62.2 और 63.36 प्रतिशत रहा। वहीं आंध्र प्रदेश विधानसभा सहित लोकसभा की 543 सीटों पर मतगणना 4 जून को होगी, जबकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 2 जून को होगी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार टेलीविजन चैनल और समाचार आउटलेट 1 जून को शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल डेटा और उसके नतीजे दिखा सकेंगे।
Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सियासी जंग
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 11 जिलों की 13 जिलों पर मतदान होगा। वहीं, जिन संसदीय सीटों पर मतदान होगा वे हैं महाराजगंज, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव , घोसी और रॉबर्ट्सगंज। उत्तर प्रदेश में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के घटक दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं तो कांग्रेस के अजय राय का उनसे मुकाबला है।
Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: कंगना ने मंडी में मुकाबले को बनाया रोचक
हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर रोचक मुकाबला है। मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी की टिकट से चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार चुनाव मैदान में हैं तो कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की साख दांव पर है।
वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट से वरिष्ठ भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अविजित से है। वह जगजीवन राम के पोते और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे हैं। वहीं पाटलिपुत्र में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का मुकाबला भाजपा सांसद राम कृपाल यादव से है।
Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: राज्यवार आंकड़ा
बिहार – 42.95%
चंडीगढ़ – 52.61%
हिमाचल प्रदेश – 58.41%
झारखंड – 60.14%
ओडिशा – 49.77%
पंजाब – 46.38%
उत्तर प्रदेश – 46.83%
पश्चिम बंगाल – 58.46%
Read Also-लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी दौर के लिए कल मतदान