Home » धनबाद से विपक्ष कोई बेहतर उम्मीदवार दे, वरना मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार हूं : सरयू

धनबाद से विपक्ष कोई बेहतर उम्मीदवार दे, वरना मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार हूं : सरयू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में धनबाद की सीट हॉटकेक बन चुका है, अब इसमें कोई शक नहीं रहा। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को इसी मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन की, जिसमें सरयू ने कहा कि धनबाद में भाजपा ने जो उम्मीदवार दिया है, उसका विरोध कोई खुलेआम नहीं कर रहा है, लेकिन हर किसी के मन में दहशत है। मारवाड़ी समाज के कृष्णा अग्रवाल ने भी बाबूलाल मरांडी को यही पत्र लिखा था कि उम्मीदवार बदलिए, लेकिन पत्र मिलने के चार घंटे के अंदर उम्मीदवार (ढुल्लू महतो) का फोन आ गया और उन्होंने फोन पर ही कृष्णा अग्रवाल की ऐसी-तैसी कर दी।

ऐसे समय में वहां के लोग मुझसे चुनाव लड़ने को कह रहे हैं, जबकि मैं कह रहा हूं कि विपक्ष वहां कोई बेहतर उम्मीदवार दे, वरना मैं तो बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार हूं। मेरा धनबाद की जनता से यही कहना है कि इस बार के चुनाव में सभी लोग पार्टी लाइन से हटकर अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करें।

Lok Sabha Election 2024: बाबूलाल भी जज नहीं

सरयू राय ने कहा है कि कल बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उनका उम्मीदवार (ढुल्लू महतो) अपराधी नहीं है, सामाजिक व्यक्ति है। सरयू राय कोई जज नहीं हैं। इस पर मैं कहना चाहता हूं कि बाबूलाल भी जज नहीं हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की खंडपीठ ने कहा है कि दो साल से ज्यादा सजा पाने वाले की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए। इस हिसाब से ढुल्लू महतो पर 50 से अधिक मुकदमे हैं, जिसमें चार अलग-अलग जजों ने सजा सुनाई है, वह करीब साढ़े चार साल हो रही है। ऐसे में बाबूलाल के उम्मीदवार के साथ क्या होना चाहिए, यह तो चुनाव आयोग को भी देखना चाहिए।

Lok Sabha Election 2024: 399 प्लस से भी प्रधानमंत्री का लक्ष्य पूरा हो जाएगा

विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार भाजपा के लिए 400 पार का नारा दिया है। मेरा कहना है कि यदि भाजपा एक सीट (धनबाद) को छोड़ दे तो 399 प्लस से भी प्रधानमंत्री का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। भाजपा के उम्मीदवार की क्षेत्र में इतनी दहशत है कि कोई खुलकर बोलने का साहस नहीं कर पा रहा है। दबी जुबान से सभी मान रहे हैं कि उम्मीदवार ठीक नहीं है। ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भी सोचना चाहिए कि वे 399 पार में संतोष करना चाहते हैं या 400 पार ही चाहिए।

Lok Sabha Election 2024: प्रिंस खान को संत कहा

सरयू राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि धनबाद के एक संत हैं प्रिंस खान। वे विदेश से रहकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में लोगों को धमका रहे हैं। उनके नाम से एक ऑडियो वायरल हो चुका है, जिसमें हैदर अली उर्फ प्रिंस खान ने मुझे और कृष्णा अग्रवाल को धमकाया है। इस बारे में भी बाबूलाल को बोलना चाहिए कि प्रिंस खान और उनके उम्मीदवार (ढुल्लू महतो) में क्या गठबंधन है।

 

Read also:- आप नेत्री व दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा जा रहा है, नहीं करने पर दी जा रही गिरफ्तारी की धमकी

Related Articles